जमशेदपुर: 7 एवं 8 नवंबर को भुइयांडीह स्थित पाण्डेय छठ घाट पर हर साल की भांति इस साल भी लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर छठ व्रतधारियों एवं श्रद्धालुओं की सहायता हेतु निशुल्क 35 वां सेवा शिविर का आयोजन किया गया। सेवा शिविर के माध्यम से नदी घाट की साफ सफाई, ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव, लाइटिंग की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, छठ व्रतधारियों के लिए भगवान सूर्य को अर्ध्य देने के लिए गाय का दूध आम की लकड़ी, पुआल, दीया अगरबत्ती, माचिस के अलावे श्रद्धालुओं के लिए चाय पानी, बिस्किट, लड्डू का वितरण किया गया।
