---Advertisement---

गढ़वा: चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने मिथिलेश ठाकुर को दिया समर्थन

On: November 10, 2024 2:09 AM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। प्रतिदिन समर्थन देने वालों का तांता लगा हुआ है। दूसरे दलों के नेताओं एवं आमजनों सहित अब चुनाव के मैदान में श्री ठाकुर के ही विरुद्ध ताल ठोक रहे प्रत्याशियों ने भी इन्हें समर्थन देना शुरू कर दिया है। शनिवार को चार और निर्दलीय प्रत्याशियों ने मंत्री श्री ठाकुर को अपना समर्थन देते हुए इन्हें जीतने का संकल्प लिया। समर्थन देने वालों में निर्दलीय प्रत्याशी चूल्हन सिंह, अलीहुसैन अंसारी, प्रमेश कुमार व राम प्यारे पाल का नाम शामिल है।

इन प्रत्याशियों ने शनिवार को मंत्री श्री ठाकुर के आवास पर पहुंचकर झामुमो जिला सचिव मनोज कुमार ठाकुर को अपना समर्थन पत्र सौंपा। इन्होंने मंत्री श्री ठाकुर के विकास कार्यों से प्रभावित होकर अपना समर्थन दिया है। इन्होंने गढ़वा विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं से गढ़वा के समग्र विकास के लिए तीर धनुष छाप वोट देकर झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर को जीताने की अपील की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now