---Advertisement---

पीएम मोदी ने गया-गढ़वा रेलखंड की नई बाइपास रेल लाइन परियोजना का किया शिलान्यास

On: November 13, 2024 2:11 PM
---Advertisement---

दरभंगा: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दरभंगा में गया-गढ़वा रेलखंड की नई बाइपास रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास किया। पीएम द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट का बटन दबाकर इस नई बाइपास रेल लाइन का शिलान्यास किया गया। 10 किलोमीटर लंबी इस बाइपास रेल लाइन का निर्माण चिरैला पौथु और बगहा-बिशुनपुर के बीच किया जाएगा, जिस पर 224 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

इस बाइपास रेल लाइन के बनने से गया और गढ़वा के बीच की रेल दूरी और यात्रा का समय कम हो जाएगा। नया रेल मार्ग सोननगर स्टेशन से गुजरने की बजाय सीधे चिरैला पौथु से गढ़वा की ओर बढ़ेगा, जिससे ट्रेनों की रफ्तार और रेल यातायात की सुगमता में सुधार होगा। इस परियोजना का शिलान्यास होने के साथ ही निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now