गढ़वा: उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं

On: December 6, 2024 9:48 AM

---Advertisement---
गढ़वा: जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर ने शुक्रवार को नये समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।
आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया। सर्वप्रथम भवनाथपुर अंचल कार्यालय में कार्यरत अमित केरकेट्टा ने अपने आवेदन के माध्यम से उपायुक्त से उनके ऊपर लगे आरोप से मुक्त करते करने संबंधित अनुरोध किया।
उन्होंने बताया कि उनके ऊपर लगे आरोप निराधार है। उन्होंने संबंधित अधिकारी के समक्ष अपना स्पष्टीकरण दे चुकें है इसके बावजूद भी उन्हें पिछले लगभग डेढ़ वर्षो से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जिसकी वजह से उनके पूरे परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। भवनाथपुर से ही आये मिथिलेश चौरसिया ने बताया कि उनके यहा के नन्द कुमार सेठ द्वारा दुर्गा मंदिर प्रांगण का अतिक्रमण किया गया है तथा मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है।
अतः उन्होंने मंदिर प्रांगण को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर उपायुक्त से अनुरोध किया। मेराल से आये रविंद्र कुमार चौबे ने अपने आवेदन के माध्यम से अभिलेखागार गढ़वा से खतियान की प्रति उपलब्ध कराने हेतु उपायुक्त से अनुरोध किया। प्रखंड कार्यालय रंका से आये राहुल कोरवा ने अपना आवेदन देते हुए बताया कि उन्हें माइग्रेन तथा हृदय रोग की शिकायत है जिसकी वजह से उन्हें निरंतर चिकित्सीय परामर्श हेतु जाना पड़ता है। अतः उन्होंने उपायुक्त से जिला मुख्यालय के किसी विभाग में पदस्थापित करने हेतु निवेदन किया। इस प्रकार बारी-बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।