रांची: झारखंड कांग्रेस के विधायक दल का नेता कौन होगा, इस पर सस्पेंस खत्म हो गया है. पार्टी आलाकमान ने पोड़याहाट से विधायक प्रदीप यादव के नाम पर मुहर लगा दी है। इसके अलावा राजेश कच्छप को विधायक दल का उपनेता बनाया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने विधानसभा स्पीकर रबींद्रनाथ महतो से मुलाकात कर बंद लिफाफ में इन दोनों के नाम सौंप दिया है। दूसरी तरफ झामुमो ने भी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को बड़ी जिम्मेदारी दी है।