---Advertisement---

गढ़वा: रोड चौड़ीकरण में भेदभाव और मुआवजे की मांग को लेकर भाजपा ने उपविकास आयुक्त को सौंपा मांगपत्र

On: December 14, 2024 12:30 PM
---Advertisement---

गढ़वा: भाजपा नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा उपायुक्त के नाम उपविकास आयुक्त को ज्ञापन देकर चिनिया रोड में रोड चौड़ीकरण के नाम पर ग़लत तरीक़े से रोड मापी कर घरों को तोड़ा जा रहा है, जिसे रोकने की मांग की है। मांग पत्र में कहा गया है कि पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर जी के चहेते के घर अतिक्रमण से बचाने के चक्कर में सैकड़ों घरों को तोड़ा जा रहा है, घर के मालिक अपने घर को तुड़वा रहे है। लेकिन जो लगभग तीस चालीस  वर्षों से उस मकान पर रह रहे है। मकान का वैल्यू लगाकर भी उसका मुआवज़ा देने का काम जिला प्रशासन के द्वारा नहीं किया जा रहा है। जो बहुत ही निंदनीय है।

दूसरी तरफ़ अतिक्रमण कारी अपने मकान तोड़ते है तो उन्हें मकान बनाने के लिए बालू उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है कि वह मोटा राशि देकर बालू लेने को विवस है  जिला प्रशासन से भाजपा नगर मंडल गढ़वा आग्रह करता है जिनका जिनका भी मकान तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उनके मकान का वैल्यू लगाकर उन्हें उचित मुआवज़ा देने का काम करें जिससे पुनः वह अपना घर बनाने का कार्य कर सके। पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर अपने आवास जाने के लिए रोड चौड़ीकरण का कार्य करा रहे थे। केंद्र सरकार के द्वारा बाईपास रोड का निर्माण किया गया उसके बावजूद अपने निजी स्वार्थ के कारण सैकड़ों घर तोड़वाने का कार्य किए दूसरी ओर अतिक्रमण के नाम पर गरीबों का दुकान उजाड़ने का काम किया जा रहा है।

भाजपा नगर मंडल गढ़वा ज़िला प्रशासन से माँग करती है सभी फुटपाथ दुकानदार को विस्थापित कर उनके दुकान को तोड़ने और हटाने का कार्य किया जाये। यह सरकार ग़रीब विरोधी सरकार है, गरीबों की पक्ष की बात नहीं करती। हर ग़रीब को सिर्फ़ परेशान करने का कार्य करती है और पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर का विधानसभा में करारी हार से वह तिलमिला गये है। नगर परिषद क्षेत्र में आम जनता को बेवजह परेशान करने का कार्य उनके द्वारा ज़िला प्रशासन पर दबाव बनाकर करवाया जा रहा है।

मौक़े पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप विवेकानंद तिवारी महामंत्री देवेंद्र गुप्ता राकेश शंकर गुप्ता उपाध्यक्ष बंधु राम संतोष कश्यप विशाल गुप्ता मनोज महतो जयंत पांडे विकास तिवारी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now