---Advertisement---

चक्रधरपुर: रेल लाइन पर गिरा हाइवा, चालक गंभीर रूप से घायल; टला बड़ा हादसा

On: December 31, 2024 7:02 AM
---Advertisement---

चक्रधरपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के बांसपानी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को एक हाइवा ऊंचाई से सीधे रेल पटरी के ऊपर जा गिरा। हादसे में हाइवा चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए जोड़ा टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के कारण मालगाड़ियों का परिचालन चार घंटे तक सेक्शन में बाधित रहा।  यह घटना सोमवार की सुबह दस बजे के आसपास बांसपानी स्टेशन के होम सिग्नल के समीप घटी।

बताया जा रहा कि घटना स्थल के बगल में रेल लाइन की थोड़ी ऊंचाई से एक सड़क मार्ग गुजरती है। उसी सड़क से एक हाइवा गुजर रही थी। इस बीच हाइवा चालक का नियंत्रण टूट गया, जिसके कारण हाइवा दिशा भटक गयी और सड़क किनारे ढलान पर चली गयी। जब तक हाइवा चालक वाहन को नियंत्रित करता, तब तक हाइवा नीचे रेल लाइन पर जा गिरी। इस हादसे के बाद सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था।

सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगुवापोसी से राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त हाइवा को क्रेन के माध्यम से हटा दिया। करीब डेढ़ बजे मालगाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ। बता दें कि इस मार्ग पर सिर्फ मालगाड़ियों का परिचालन होता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now