---Advertisement---

मानगो: बंद अलमीरा से 10 लाख के गहने, नकदी 25000 की नायाब चोरी

On: January 31, 2025 5:55 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: मानगो सुभाष कॉलोनी रोड नंबर 5 में किराए के मकान में रहने वाले उदय शंकर पांडे के घर में रखे अलमारी के दराज से लगभग दस लाख रुपए के सोने के जेवरात और पच्चीस हजार रुपए नगर चोरी हो गए । चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही उदय शंकर पांडे की धर्मपत्नी रिमझिम पांडे ने भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को दूरभाष में चोरी की घटना की जानकारी दिया । सूचना मिलते ही विकास सिंह उदय शंकर पांडे की आवास पर पहुंचे आवास पर मौजूद उदय शंकर पांडे की धर्मपत्नी रिमझिम पांडे ने विकास सिंह को बताया की उदय शंकर पांडे जी की माता जी का निधन हो जाने की सूचना मिलने पर पूरा परिवार है बिहार के समस्तीपुर जाने के लिए तैयारी कर रहा था तैयारी के क्रम में घर में रखे हुए अलमीरा को खोला तो पूरा परिवार दंग रह गया अलमीरा के अंदर बने दराज में रखें लगभग दस लाख रुपए के सोने के गहने के साथ पच्चीस हजार रुपए नहीं थे। जेवर और रुपया कब चोरी हुआ कैसे चोरी हुआ परिवार वाले को पता ही नहीं चल पाया । रिमझिम पांडे का कहना है कि वह प्रतिदिन शाम को घर बंद करके दूध लाने घर से बाहर जाती है और घर की चाबी बाहर बने खिड़की के पास रख देती है जिससे बच्चे जब ट्यूशन पढ़कर आए तो वह घर में प्रवेश कर जाए । शायद कोई जानकार व्यक्ति नहीं हाथ साफ किया है उदय शंकर पांडे मां की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए अपने गांव समस्तीपुर निकल गए लेकिन उनकी धर्मपत्नी चोरी गए दौलत को खोजने का भरपूर प्रयास कर रही है । उलीडीह थाने में मामला दर्ज करवा कर कार्रवाई की मांग की गई ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now