---Advertisement---

Potaka:बागों पात्रों पाड़ा में धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन

On: February 3, 2025 1:37 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: पोटका प्रखंड के धीरोल पंचायत के बागों ग्राम पात्रों पाड़ा में रविवार को सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया.। पात्रों पाड़ा बागों में प्रतिमा स्थापित पूजा-अर्चना कर माता से विद्या की कामना की गयी। इसके पश्चात बच्चों व महिलाओं के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर सभी महिला-पुरूष शामिल थे।

बागों पात्रों पाड़ा में work-out क्लब के द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. इस मौके पर समाज सेवी गाजुड संस्था के संस्थापक जन्मेजय सरदार जी,गणेश पात्र,अमित गोप, गुरुवा पात्रों, महेशवर पात्रों, लव पात्रों सुरदेव गोप, वकील रजक, रवींद्र रजक, तारक पात्रों, मंगल पात्रों, कारण गोप, निताई गोप, सचिन गोप, शिवेश्वर गोप आदि उपस्थित थे.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now