---Advertisement---

सिसई: महाजतरा को लेकर छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के तत्वाधान में चलाया गया जागरूकता अभियान

On: February 6, 2025 11:04 AM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर साहू के अगुवाई में गुमला जिला एवं प्रखण्ड के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सिसई प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में जाकर गुमला जिला में लगने वाले ऐतिहासिक छोटानागपुरिया तेली महाजतरा को लेकर क्षेत्र भ्रमण करते हुए जागरूकता अभियान चलाया एवं महाजतरा में भारी से भारी संख्या में शामिल होने के लिए समाज के लोगों को प्रेरित किया गया।

इस अभियान में समस्त पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं ने सिसई प्रखण्ड के नागफ़ेनी से कार्यक्रम की शुरूआत कर पोढा, असरो, समल, सोगड़ा, लरंगो,पुसो, छारदा एवं चेगरी गांव में क्षेत्र भ्रमण करते हुए समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में जतरा में पहुंच कर गुमला में लगने वाले इस ऐतिहासिक छोटानागपुरिया तेली महाजतरा को सफल बनाने के लिए आह्वान किया।

इस जागरूकता अभियान में जिलाध्यक्ष – श्यामसुंदर साहू, जिलाउपाध्यक्ष -निलंबर साहू, लालमोहन साहू,मुख्य संरक्षक -हीरा साहू, संरक्षक – मुनेश्वर साहू, राधा मोहन साहू, जिला सचिव – तेजमोहन साहू, बसंत साहू, दुर्गा साहू, भरनो प्रखण्ड अध्यक्ष सतेन्द्र साहू, घाघरा प्रखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण साहू, सिसई प्रखण्ड के कृष्णा साहू, मदन साहू , श्रवण साहू मुख्य रूप से शामिल रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now