एक्टर सोनू सूद कभी भी जा सकते हैं जेल!10 लाख धोखाधड़ी का मामला, लेटर की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल!
एजेंसी: 10 लख रुपए के धोखाधड़ी के मामले में लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमन कौर ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। यह गिरफ्तारी का वारंट उन्हें इसलिए सुनाया गया है कि इस मामले में गवाही देने के लिए अदालत ने उन्हें अदालत में बुलाया था लेकिन वह गवाही देने अदालत में नहीं पहुंचे। इसके बाद यह वारंट जारी किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार्रवाई लुधियाना के वकील राजेश खन्ना द्वारा मोहित शुक्ला के खिलाफ दायर 10 लाख रुपये के धोखाधड़ी मामले में लिया गया है।उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें नकली रिजिका सिक्के में निवेश करने का लालच दिया गया था।
गिरफ्तारी वारंट की कॉपी की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कोर्ट के आदेश में लिखा था- “सोनू सूद को समन या वारंट दिया गया था लेकिन वो उपस्थित होने में विफल रहे हैं (समन या वारंट की तामील से बचने के लिए फरार हो गए हैं और बाहर निकल गए हैं)। आपको आदेश दिया जाता है कि उक्त सोनू सूद को गिरफ्तार किया जाए और अदालत के सामने लाया जाए।”आपको बता दें कि 10 लाख रुपये के धोखाधड़ी मामले में सोनू सूद को गवाही देने के लिए बुलाया गया था लेकिन बार-बार समन जारी करने के बाद भी एक्टर कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए जिसके कारण अब लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है और उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी।
सोनू सूद ने फिल्म ‘फतेह’ से रखा निर्देशन की दुनिया में कदम
- Advertisement -