---Advertisement---

सिसई: ऐतिहासिक फाल्गुन मेला का हुआ भव्य शुभारंभ

On: March 6, 2025 4:10 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिस‌ई (गुमला): गुरुवार को सिसई की ऐतिहासिक फाल्गुन मेला 2025 का विधिवत् पूजा अर्चना कर जिप अध्यक्ष किरणमाला बाड़ा , जिप सदस्य विजयालक्ष्मी कुमारी एवं प्रखण्ड प्रमुख मीणा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष किरणमाला बाडा़ ने कहा कि मेला आपसी सद्भाव का प्रतीक है। इस मेले में सभी समुदाय के लोगों की भागीदारी होती है ,सिस‌ई का मेला शांति और सोहार्द का एक मिसाल है। इस मिसाल को कायम रखने की सभी आमजन से अपील की और मेला में आनंद लेने के लिए बढ़ चढ़कर भाग लेने की भी अपील की जिला परिषद सदस्य विजयालक्ष्मी कुमारी ने कहा कि मेला झारखंड राज्य की संस्कृति है, मेले से जहां सामाजिक चेतना, मनोरंजन और व्यवसाय का समावेश होता है। वहीं आपसी सौहार्द और भाईचारगी का भी समावेश होता है।

सिसई बाजार टांड़ में लगने वाले ऐतिहासिक फाल्गुन मेला का अंचलाधिकारी नितेश रोशन खलखो द्वारा निरीक्षण किया गया। और विधि व्यवस्था एवं खेल तमाशे की जानकारी लेते हुए मेला ठेकेदार मो. समीर अंसारी को शांतिपूर्ण तरीके से मेले का आयोजन करने के लिए खास दिशा निर्देश दिए। मेला के ठेकेदार मो. समीर अंसारी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह मेला 29 लाख 51हजार में ठेका लिया गया है। जो पूरे एक माह तक चलेगा। इस मेले में मारुति सर्कस, जादूगर, चित्रहार, ब्रेक डांस, टोरा टोरा, ड्रैगन झूला, नाव झूला, सर्कस, बच्चों के लिए झूला, मीना बाजार, व लोगों के मनोरंजन के साथ साथ खाने पीने एवं अन्य वस्तुएं की भी दुकानें लगाई गई हैं। साथ ही सिसई मेला में पहली बार नाऊडी झूला लगाया गया है जो लोगों में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। मेले में सुरक्षा इंतजाम को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वोलेंटियर्स उपलब्ध हैं, इसके अलावे सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा।


इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य जाकिर अंसारी, समाज सेवी रोहित शर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, पूर्व उपप्रमुख दीपक अधिकारी, झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा, बरगांव उतरी मुखिया सुनिता देवी, बरगांव दक्षिणी मुखिया शोभा देवी , सिसई मुखिया शकुन्तला देवी, भदौली मुखिया अलबिना देवी सहित कई सारे गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now