---Advertisement---

होली को लेकर सिसई थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

On: March 10, 2025 12:36 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): प्रखण्ड थाना क्षेत्र में होली पर्व को लेकर सोमवार को अपराह्न तीन बजे से थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि होली में भड़काऊ गीत ना बजे क्योंकि इससे दूसरे समाज के लोगों को दुख होता है। एसडीपीओ ने कहा कि अगर कोई अफवाह फैलाता है तो इसकी सुचना पुलिस प्रशासन को दें। पर्व के दिन नशापान नही करें । इससे आये दिन घटनाएं होती हैं। लोग शराब पी के वाहन चलाते हैं, जिससे बड़ी घटनाएं हो सकती है। इसलिए अपने बच्चों को समझाएं। ताकि सड़क  दुघर्टना ना हो इसके लिए प्रचार करें अपने बच्चों को जागरूक करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार यादव ने कहा कि सिस‌ई में हर समुदाय के लोगों में हमेशा भाईचारा देखी जाती है। इस भाईचारगी को कायम रखने की जरूरत है । क्योंकि होली खुशी और सौहार्द का त्यौहार है, इसे आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए।

इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष किरणमाला बाड़ा, एसडीपीओ सुरेश कुमार यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार यादव, सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार ,इंस्पेक्टर गुलशन भेंगरा ,थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि निरंजन सिंह ,सदर हाजी सलमान अली, भैरो सिंह खेरवार ,बाबु भाई, समाजसेवी रोहित शर्मा मुकेश श्रीवास्तव ,पंकज साहू , रोहित श्रीवास्तव,पंचायत समिति सदस्य  सुनिता देवी, रहमान अंसारी, झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा ,मुखिया सुनीता देवी,विपीन झा मुखिया अलबिना देवी, आदि उपस्थित थे

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now