---Advertisement---

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण: पलामू में भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, एक गंभीर

On: March 15, 2025 4:45 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

पलामू :-– पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार अपाची बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

क्या है पूरा मामला?

हादसा लेस्लीगंज के महावीर मोड़ के पास हुआ, जहां बाइक सवार तीन युवक तेज गति में जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे दीवार से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तुरंत एंबुलेंस बुलाकर तीनों घायलों को सदर अस्पताल, डाल्टनगंज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज जारी है।

क्या कहती है प्रारंभिक जांच?

पुलिस की प्रारंभिक जांच में अत्यधिक रफ्तार और तीन लोगों के एक ही बाइक पर सवार होने की वजह से संतुलन बिगड़ने की बात सामने आई है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now