---Advertisement---

मेराल: चैत्र नवरात्रि को लेकर देवी धाम संचालन समिति की बैठक, पर्व को लेकर किया विचार-विमर्श

On: March 22, 2025 11:34 AM
---Advertisement---

गढ़वा: मेराल प्रखंड के मां शायर देवी धाम प्रांगण में चैत्र नवरात्र को लेकर देवी धाम संचालन समिति की बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रेमचंद प्रसाद ने किया। जिसमें मां शायर देवी धाम वार्षिक महोत्सव एवं श्री रामचरितमानस नवाह्य पारायण यज्ञ तथा मेला आयोजन को लेकर अध्यक्ष संजय भगत , सचिव कृष्ण प्रसाद कुशवाहा कोषाध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इनके अलावा उपाध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता, अजय प्रसाद गुप्ता ,प्रमोद महाजन, महेंद्र प्रसाद सहित लोगों ने भव्य तरीके से चैत्र नवरात्र कार्यक्रम मनाने का सुझाव उपस्थित लोगों को दिया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 मार्च रविवार को सुबह आठ बजे जल यात्रा के साथ यज्ञ मंडप में प्रवेश करने के पश्चात से 6 अप्रैल तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 6 अप्रैल को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ शाम 3:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 7 अप्रैल को रात्रि 9:00 बजे से भक्ति जागरण आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना राम सांसद प्रतिनिधि रुपू महतो, ललू प्रसाद गुप्ता, विनोद प्रसाद, रविंद्र प्रसाद, नाथून राम, वीरेंद्र ठाकुर, अर्जुन कुशवाहा, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now