गढ़वा: उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभुकों (पीला कार्ड एवं गुलाबी कार्ड) का शत-प्रतिशत e-KYC ससमय पूर्ण कराने के उद्देश्य से सोमवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विदित हो कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित सभी लाभुकों का e-KYC पूर्ण किये जाने हेतु अंतिम तिथि 31.03.2025 निर्धारित है। अतः उपायुक्त श्री जमुआर ने योजना से आच्छादित लाभुकों को ससमय अपना e-KYC पूर्ण करा लेने की अपील की है।
साथ ही उक्त उद्देश्य की पूर्ति हेतु जागरूकता रथ का परिचालन कराया जा रहा है, ताकि कोई भी लाभुक ई-केवाईसी कराने से वंचित न रह सके। उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा बताया गया कि उक्त जागरूकता वाहन द्वारा आमजनों को e-KYC कराने के प्रावधान/प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। साथ ही खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं अंतर्गत वितरित किए जा रहे खाद्यान्न/सामग्री आदि की जानकारी भी दी जाएगी। जिले के सभी प्रखंडों में वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर e-KYC कराने के प्रावधान/प्रक्रिया व योजनाओं के तहत वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न एवं सामग्रियों से आमजनों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।
उक्त मौके पर अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पाण्डेय समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।