ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: उपायुक्त -सह- अध्यक्ष DLIMC शेखर जमुआर की अध्यक्षता में Computerization of PACS योजना अन्तर्गत District Level Implementation & Monitoring Committee की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें DLIMC के सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, नीलम कुमारी द्वारा बताया गया कि सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा एक नयी केन्द्रीय प्रायोजित योजना “Computerization of PACS” का शुभारम्भ किया गया है। सहकारिता मंत्रालय, भारत सारकार के निहित दिशा निर्देशों के आलोक में जिला स्तर पर योजना के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु District Level Implement & Monitoring Committee (DLIMC) का गठन किया गया है, जिसके आलोक में प्रथम चरण में जिले के कुल 22 पैक्सों का Computerization का प्रस्ताव है। द्वितीय चरण में Additional PACS का चयन करने का निदेश प्राप्त है।

निहित मापदण्डों के अनुसार गढ़वा जिला अन्तर्गत कुल 22 पैक्सों का प्रस्ताव को प्रथम चरण में गढ़वा जिला में कुल 45 पैक्सों का Computerization किया गया। Computerization हेतु District Level Implement & Monitoring Committee (DLIMC) द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसमें क्रमशः खरौँधी, भवनाथपुर, कांडी, बिशुनपुरा, नगर उंटारी, सगमा, धुरकी, डंडई, मेराल, गढ़वा एवं रमकंडा के केन्द्रीय प्रायोजित योजना Computerization of PACS हेतु Additional PACS (MPCS) में शामिल है।

उक्त बैठक में उपरोक्त के अलावे जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड गढ़वा, अग्रणी जिला प्रबंधक, गढ़वा, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहायक निबंधक सहयोग समितियाँ, गढ़वा अंचल आदि उपस्थित थे।