गढ़वा: जिला में अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु आज समाहरणालय गढ़वा स्थित सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई।
यह बैठक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार डीएसपी यशोधरा, एसडीपीओ नीरज कुमार, जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव समेत कई वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया। जबकि वर्चुअल रूप से वी.सी. के जरिये अनुमंडल पदाधिकारी रंका रूद्र प्रताप, जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारियों ने भी भाग लिया।
जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम को लेकर बैठक में कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा कर उपायुक्त ने अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण से संबंधित शिकायत प्राप्ति पर त्वरित मामले की गहन जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। सभी संबंधित पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को सतत निगरानी रखते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने अवैध रूप से बालू ढुलाई की सूचना पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारी को लीगल बालू ढुलाई को ना रोकने का निर्देश दिया गया एवं निर्गत रसीद देखने को कहा गया। रात्रि के समय पैनी नजर रखते हुए अवैध ढुलाई पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया एवं रात्रि में बालू ढुलाई हेतु चालान निर्गत नहीं करने के निदेश दिए गयें। विभिन्न स्थानों पर चेकपोस्ट आदि के माध्यम से भी इसकी जांच करने को कहा गया।
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन न हो यह संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी सुनिश्चित करें, जिससे जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर पूर्णत: प्रतिबंधित किया जा सके। इस बाबत अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरोध कृत कार्यवाही से अवगत कराया गया। मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री पाण्डेय द्वारा भी सभी थाना प्रभारियों को अंचल अधिकारी से समन्वय बनाते हुए बालू घाटों की निगरानी में आवश्यक सहायता हेतु निदेशित किया गया। साथ ही अवैध रूप से खनन, भंडारण व परिवहन पर अंकुश लगाने का निदेश दिया गया। वहीं जिला खनन पदाधिकारी श्री उरांव द्वारा नोर्थ कोयल बालू घाट-08, मौजा – बकोईया, अंचल मझिऑव से संबंधित आम सूचना एवं बालू की Online Booking की प्रकिया से अवगत कराया गया।
उन्होंने बताया कि बालू की Online Booking हेतु सर्वप्रथम आवेदक को झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम के पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना होगा, अर्थात् ID बनाना होगा। पंजीयन के पश्चात् आवेदक अपना पूर्ण विवरणी बालू की मात्रा, अपने वाहन का नम्बर तथा निर्धारित राशि (बालू की मात्रा) के अनुसार Online भुगतान करने के पश्चात् एक Token Generate होगा, जिसकी वैधता 45 दिनों की होगी है। आवेदक Token लेकर बालू स्टॉक यार्ड से बालू प्राप्त कर सकते हैं। बालू से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने हेतु मोबाईल नम्बर- 7480014033 एवं 7050189348 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान गुड गवर्नेंस कार्यक्रम, पोटो हो खेल विकास योजना, पीएम किसान योजना, केसीसी, परिशोधन पोर्टल, म्यूटेशन कार्य की समीक्षा, राइट टू सर्विस, पीएम जनमन योजना, अबुआ आवास, स्कीम कम्प्लीसन, जिओ टैग, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, 100 डेज मैन डे आदि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। उक्त सभी कार्यों को सक्रियता से करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। राजस्व संग्रहण के संबंध में डीमार्केशन, म्यूटेशन, राइट टू सर्विस के तहत 30 दिनों से अधिक के मामले को प्राथमिकता के आधार पर निष्पदित करना आदि पर चर्चा करते हुए दिशा निर्देश निर्गत किए गए।
मौके पर उपस्थित अपर समाहर्ता राज महेश्वरम द्वारा दिनांक 28 मार्च 2025 को विशेष कैंप का आयोजन करते हुए रिवेन्यू कलेक्शन कार्य करने की बात कही गई एवं पीटीएस समुदाय को सर्टिफिकेट यथा- जाति, आय, निवास इत्यादि बनवाने में आ रही समस्याओं का निराकरण करते हुए प्रमाण पत्र निर्गत करने के निर्देश दिए गए।
उक्त मौके पर निदेशक डीआरडीबी रवीश राज सिंह एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा मनरेगा, गढ़वा के विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।