---Advertisement---

अलविदा जुम्मा,यूपी,दिल्ली अलर्ट, सड़क व छत पर नमाज मना!AIMIM अध्यक्ष शोएब जमुई बोले दिल्ली संभल और मेरठ नहीं!

On: March 28, 2025 4:47 AM
---Advertisement---

एजेंसी: अलविदा जुम्मा पर यूपी से लेकर दिल्ली तक प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है. यूपी और कथित रूप से दिल्ली में सड़क पर और छत पर नमाज पढ़ने की मनाही है. उत्तर प्रदेश में तमाम जिलों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। भारी संख्या में पुलिस बल के तैनाती कर दी गई है ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। सख्त चेतावनी दी गई है कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है जिसमें कहा गया कि पासपोर्ट रद्द की जा सकती है ड्राइवर ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द की जा सकती है। केस भी दर्ज किया जा सकता है। इसके खिलाफ कई उलेमा नाराज हो गए हैं। ऐसा लग रहा है की नमाज पढ़ने अपराध हो गया है।

उत्तर प्रदेश में संभल में प्रशासन और पुलिस मुस्तैद है सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

इधर उलेमाओं के नाराज होने के बाद विपक्ष भी उनके समर्थन में आता दिख रहा है। वह भी उनका समर्थन कर रही है।

अप प्रशासन और पुलिस ने तो स्पष्ट कर दिया है सड़क पर नमाज पढ़ने वालों और छतों पर नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। हालांकि दिल्ली में भी कथित रूप से ऐसी बात हो रही है लेकिन दिल्ली प्रशासन और पुलिस ने इस संदर्भ में कोई बयान फिलहाल तक नहीं दिया है।

हालांकि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने सड़क पर नमाज रोकने की मांग की है।

इधर ए आई एम आई एम के दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमुई बोले दिल्ली संभल या मेरठ नहीं है यहां सड़क पर भी नमाज होगी छत पर भी नमाज होगी मस्जिदों में जगह नहीं होगी तो हर हाल में नमाज होगी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now