---Advertisement---

चाईबासा: सेल्फी के चक्कर में बाप बेटे ट्रेन की चपेट में आए, दर्दनाक मौत

On: March 30, 2025 4:39 PM
---Advertisement---

चाईबासा:चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत आमदा गोपी के पास ऊंचाई नल के रेलवे पुल पर बाप बेटा सेल्फी लेने में मजबूर थे इसी बीच डाउन साउथ बिहार एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। पिता रुईदास हेंब्रम कोई ट्रेन का सिखाते हुए कुछ दूर तक ले गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई जबकि बेटा माहिल हेंब्रम पुल से नीचे गिर पड़ा। दोनों की मौत की खबर है

घटना की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई है।

बताया जा रहा है कि रुइदास हेम्ब्रम इटीहासा पंचायत के ऊंचीबीता गांव में रहता था तो अपने पास के कुचाई नाला रेल पुल पर टहलने गया था अपने बेटे के साथ और सेल्फी ले रहा था इसी दौरान यह घटना घट गई।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now