ख़बर को शेयर करें।

पाकिस्तान: पाकिस्तान में भारत के और एक दुश्मन के ढेर होने की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पेशावर प्रांत में जैश ए मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के रिश्तेदार कारी एजाज आदिब को अज्ञात बंदूक धारी ने ढेर कर दिया है।

आए दिन आतंकियों और उनके आकाओं में खौफ बढ़ता ही जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कारी एजाज आदिब अपने संगठन के जरिए आतंकवादियों की भर्ती करने वाला कारी एजाज आबिद पेशावर में अज्ञात हमलावरों का निशाना बन गया. हमले में उसके साथी कारी शाहिद को भी गंभीर चोटें आईं. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पेशावर के पिस्तखारा इलाके में एक मस्जिद से बाहर निकलते वक्त कारी एजाज आबिद पर अज्ञात बंदूकधारियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इस हमले में उसका खास सहयोगी भी बुरी तरह जख्मी हो गया.

पुलिस के अनुसार, एजाज आबिद अहले सुन्नत वल जमात नाम के संगठन का अहम सदस्य था. साथ ही वह खत्म-ए-नबूवत जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठन का प्रांतीय नेता भी था. कारी एजाज आबिद का मौलाना मसूद अजहर से रिश्तेदारी का नाता था और वह भी देवबंदी विचारधारा से गहराई से जुड़ा हुआ था. दोनों ने कई बार एक साथ मंच साझा किया और शुरुआती दिनों में साथ पढ़ाई भी की थी. जानकारी के मुताबिक, एजाज अपने संगठन के जरिए जैश-ए-मोहम्मद के लिए युवाओं को बहकाकर आतंकवादी बनाता था.

मसूद अजहर की योजना थी कि उसके संगठन में भर्तियां सीधे न हों, बल्कि दूसरे संगठनों के जरिए हों, ताकि नए आतंकवादियों की पूरी जानकारी मिल सके और यह पता चल सके कि वे संगठन के लिए कितने फायदेमंद होंगे. इसके लिए कारी एजाज पहले युवाओं को अपने संगठन के जलसों में बुलाता था. फिर धीरे-धीरे उनका ब्रेनवॉश करता था और उन्हें खतरनाक आतंकवादी बना देता था. इसके बाद उन्हें हथियारों और विस्फोटकों की ट्रेनिंग के लिए जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों में भेजा जाता था.