8 वीं के बच्चे वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में ऐसा दिखाया जलवा कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी कहा..!
एजेंसी: आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल वैभव सूर्यवंशी ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के खिलाफ पहली ही गेंद पर जैसे ही छक्का लगाया, पूरे स्टेडियम में शोर गूंज उठी। इसके बाद भी वो रुके नहीं।वो अपनी बल्लेबाजी जलवा बिखेरते रहे और महज 20 गेंदों में 170 के स्ट्राइक रेट से 34 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए।बिहार के इस लड़के ने 14 साल और 23 दिन की उम्र में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया। IPL इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है।
बिहार के समस्तीपुर जिले से आने वाले वैभव की ताबड़तोड़ बैटिंग देख Google के CEO सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया पर तारीफ करते हुए एक पोस्ट लिखा, ‘8वीं क्लास के बच्चे को IPL में खेलते देखने के लिए उठा!!!! क्या शानदार डेब्यू किया है! यहां तक कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी वैभव के दीवाने हो गए. इतनी कम उम्र में बड़े-बड़े गेंदबाजों के सामने निडर होकर खेलते देख वो काफी प्रभावित हुए और वैभव की जमकर तारीफ की.
19 अप्रैल को राजस्थान ने उन्हें टीम के कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने पर मौका दिया, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा।अब उनकी ये विस्फोटक पारी देखकर अगले मैच में भी उनके खेलने की संभावना जताई जा रही है।. बता दें इससे पहले वैभव ने साल 2024 में 12 की उम्र में रणजी ट्रॉफी में बिहार के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था.
पहले ही मैच में बनाया ये खास रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने पहले ही मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, अब वो IPL में पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा 9 खिलाड़ी कर चुके हैं, जिसमें रॉब क्विनी (राजस्थान रॉयल्स), केवोन कूपर (राजस्थान रॉयल्स), आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स), कार्लोस ब्रेथवेट (दिल्ली कैपिटल्स), अनिकेत चौधरी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), जेवन सियरल्स (कोलकाता नाइट राइडर्स), सिद्धेश लाड (मुंबई इंडियंस), महीश तीक्षणा (चेन्नई सुपर किंग्स) और समीर रिजवी (चेन्नई सुपर किंग्स) जैसे क्रिकेटर शामिल हैं।
- Advertisement -