---Advertisement---

राज्य सरकार जाति, धर्म व भाषा के आधार पर नहीं बांटती हैं योजनाएं : शिल्पी नेहा तिर्की

On: April 20, 2025 7:07 AM
---Advertisement---

बेडो/इटकी: बेड़ो व इटकी प्रखंड कार्यालय में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने लाभुकों के बीच योजनाओं का वितरण किया। उन्होंने कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार योजनाओं को जाति, धर्म व भाषा के आधार पर नही बांटती है। राज्य के जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ देने और उनके आंसू पोंछने का काम करती है। सरकार का लक्ष्य गांव घर के लोगों को मजबूत बनाना है।  प्राकृतिक आपदा की मार झेल चुके लोग, सड़क दुर्घटना में अपनों को खोने वालों के परिवार को योजनाओं का लाभ देकर उन्हें मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है‌।

श्रीमती तिर्की ने कहा कि राज्य की जनता योजनाओं के चक्कर में नहीं फंसें। विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, बुजुर्गों की पेंशन, महिलाओं की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दे रही है। बेड़ो में प्राकृतिक आपदा की मार झेलने वाले 170 लोगों को सरकारी मुआवजा दिया गया। वहीं 36 महिलाओं को सिलाई मशीन, पांच लोगों की सड़क दुर्घटना मुआवजा, तीन लोगों को पशु क्षति राशि सहित दूसरी योजनाओं का लाभ दिया गया है।

वहीं इटकी प्रखंड कार्यालय परिसर में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने 20 महिलाओं को सिलाई मशीन, पांच लाभुकों को किसान समृद्धि योजना के तहत सौर ऊर्जा चालित पंप, 18 लाभुकों को मकान क्षति का मुआवजा सहित सड़क दुर्घटना, पानी में बने से राशि का वितरण किया।

मौके पर दोनों प्रखंड के बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ अनीस, जिप सदस्य बेरूनिका कच्छप, प्रमुख विनीता कच्छप, जेएसएलपीएस के बीपीएम नितेश कुमार, उप प्रमुख मुद्दसिर, रमेश महली, राजन किस्पोट्टा, भानू सिंह, नवल सिंह मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now