वन विभाग की 100 एकड़ जमीन की हेरा फेरी के मामले में ईडी की बोकारो डीसी ऑफिस व चास पूर्व सीओ के यहां दबिश
बोकारो: वन विभाग की तकरीबन 100 एकड़ की जमीन की हेरा फेरी के मामले में ईडी ने बोकारो डीसी ऑफिस चास सीओ आफिस में भी दबिश दी थी। इसके अलावा ईडी की टीम पूर्व में कांके जमीन घोटाले में आरोपित पूर्व चास सीओ दिवाकर द्विवेदी के धनबाद स्थित आवास पर भी पहुंची, जहां वह डीटीओ के पद पर पोस्टेड हैं। छापामारी में कई तरह के डिजिटल सबूत और घोटाले से संबंधित कागजात जप्त किये गए हैं।
बता दें कि जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाकर उसे हड़पने के मामले में सीआईडी के बाद अब केंद्रीय एजेंसी ईडी की मनी लांड्रिंग के तहत एंट्री हो चुकी है।वन भूमि के अवैध कब्जे और जमीन से हुई काली कमाई की जांच को लेकर ईडी ने मामले में अपनी जांच तेज कर दी है।
ईडी की टीम ने मनी लाउंड्रिंग की जांच को लेकर मंगलवार की अहले सुबह से ही बिहार और झारखंड के 16 स्थानों पर एक साथ अपनी दबिश दी।छापेमारी में कई तरह की डिजिटल एविडेंस और घोटाले से सम्बंधित कागजात बरामद किए गए हैं।
राजधानी रांची में राजवीर कंस्ट्रक्शन के संचालकों के ठिकानों पर छापेमारी की गई ।
- Advertisement -