---Advertisement---

गारू में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न, योजनाओं के क्रियान्वयन; पशु टीकाकरण व स्वच्छता पर दिया गया जोर

On: May 8, 2025 12:12 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारु (लातेहार): गारु में आज (8 मई 2025) दिन वृस्पतिवार को प्रखंड सभागार गारू में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अभय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में SLRM (सॉलिड एंड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट) कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।


बैठक में प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। बीडीओ श्री कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, मनरेगा, आवास और समाज कल्याण समेत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया।


पशुपालन विभाग द्वारा सभी पंचायतों के मुखिया से अनुरोध किया गया कि वे पशुपालकों को एफएमडी (मुंहपका-खुरपका) और एलएसडी (लम्पी स्किन डिजीज) जैसे रोगों से बचाव के लिए अपने पशुओं का टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करें।
वहीं, SLRM कार्यक्रम के तहत प्रखंड को स्वच्छ और हरित बनाने की दिशा में कचरा प्रबंधन की वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया गया। दुकानदारों और प्रतिष्ठानों से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने की अपील की गई। गीले कचरे को हरे रंग के डस्टबिन में और सूखे कचरे को लाल रंग के डस्टबिन में डालने की सलाह दी गई, ताकि कचरे का उचित निपटान किया जा सके।

बैठक में गारू की प्रखंड प्रमुख, थाना प्रभारी पारस मणि, एसबीआई शाखा प्रबंधक गारू, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक समेत सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सकारात्मक संवाद और निर्देश दिए गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now