---Advertisement---

बिशुनपुरा: 14 मवेशी लदा पिकअप वैन जब्त, चालक फरार

On: May 15, 2025 3:04 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने 14 मई दिन बुधवार को रात्रि गस्ति के दौरान प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पतिहारी ग्राम में बिशुनपुरा श्री वंशीधर नगर(नगर ऊंटारी) मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग लगाकर श्री वंशीधर नगर की ओर से आ रही पिकअप वैन(BR 01 GK 8579)को रोकने का प्रयास किया गया। परंतु चालक ने पुलिस को देखने पर आनन फानन में वाहन तेजी से भगाकर पतिहारी ग्राम की ओर घूमा दिया। जिसका तुरंत पीछा कर गांव में संकरा रास्ता होने के कारण चालक वाहन को नहीं भगा पाया। वहीं पुलिस को देख पिकअप वैन चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जिसके बाद पुलिस ने पिकअप वैन मवेशी सहित जब्त कर थाना ले आई। वहीं सभी 14 मवेशियों को स्थानीय लोगों को जिम्मेनामा दे दिया गया है। इस विषय थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा थाना क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जाती है। जिससे क्षेत्र में कोई भी अनहोनी घटना न हो।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now