---Advertisement---

गढ़वा: वज्रपात से 4 बच्चियां घायल, 1 की हालत नाजुक

On: May 21, 2025 11:29 AM
---Advertisement---

गढ़वा: सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बुधवार की दोपहर में बारिश के साथ ठनका गिरने से गांव की चार मासूम बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी बच्चियों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल बच्चियों में सुमन कुमारी (7), रूपा कुमारी (6), रेणु कुमारी (10) और रूबी कुमारी 12) हैं।

जानकारी के अनुसार सभी बच्चियां गांव से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक पुराने पीपल पेड़ के नीचे खेल रही थीं। मौसम में अचानक बदलाव हुआ और तेज बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान अचानक बिजली गिरने की घटना घटी, जिसकी चपेट में ये चारों बच्चियां आ गईं। वज्रपात से चारों बच्चियां बेहोश होकर गिर पड़ीं। स्थानीय लोगों ने उन्हें परिजनों की मदद से इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, चारों बच्चियों को प्राथमिक उपचार दिया गया है, परंतु 10 वर्षीय रेणु कुमारी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now