मोनाको: भारतीय मोटरस्पोर्ट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण में 25 साल के कुश मैनी ने प्रतिष्ठित सर्किट डी मोनाको में रेस जीतने वाले पहले भारतीय ड्राइवर बनकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। डैम्स लुकास ऑयल के लिए पायलटिंग करते हुए, मैनी ने फॉर्मूला 2 (F2) स्प्रिंट रेस में जीत हासिल की। मैनी ने स्प्रिंट रेस में शुरू से लेकर आखिर तक एक शांत और शानदार प्रदर्शन के साथ 44:57.639 मिनट में रेस पूरी कर जीत हासिल कर की। वैश्विक मोटरस्पोर्ट मंच पर भारतीय ड्राइवर कभी-कभी ही इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर पाते हैं। इटली के गैब्रिएल मिनी और ब्रिटेन के ल्यूक ब्राउनिंग ने इस रेस में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
कुश मैनी ने इस बड़ी जीत के बाद कहा, “पी1, मोनाको में जीतने वाला पहला भारतीय बनना एक बड़ा सम्मान और एक सपना सच होने जैसा है। मैं DAMS और मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहता हूं। हम विश्वास करते रहेंगे।”