---Advertisement---

UP: आलमबाग स्टेशन पर पिता के साथ सो रही बच्ची को किया था अगवा और रेप, एनकाउंटर में ढेर

On: June 6, 2025 5:46 AM
---Advertisement---

लखनऊ: आलमबाग स्टेशन पर पिता के साथ सो रही ढाई बार शेयर नाबालिग बच्ची को अगवा कर लिया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था। घटना के बाद से वह फरार हो गया था। पुलिस 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी तक पहुंची पुलिस को देखते ही वह फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार आरोपित गुरुवार देर रात एसीपी कैंट आफिस के पास चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा और मुठभेड़ में मारा गया।

पुलिस उपायुक्त मध्य (डीसीपी) आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आरोपितका नाम दीपक वर्मा है, जो मूल रूप से ऐशबाग का रहने वाला था। वह माता रानी के जागरण में झांकी निकालने और रेलवे में पानी सप्लाई का काम करता था।पुलिस जांच में पता चला कि दीपक ने बुधवार देर रात आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे से ढाई वर्षीय बच्ची को पापा के साथ साथ सोता हुआ देखा। उसके बाद तीन से चार बाद उस जगह की रेकी की। फिर पलट कर आया और बच्ची का अपहरण कर लिया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था।

यह घटना बच्ची के पापा से पचास कदम दूर की। इस दौरान बच्ची चीखी तो उसका मुंह बंद कर दिया। सीसी फुटेज में दीपक की स्कूटी और गतिविधियां नजर आईं। इसके बाद पुलिस ने एसीपी कैंट ऑफिस के पास चेकिंग शुरू की।

आरोपी दीपक ने पुलिस पर कर दी थी फायरिंग

जब दीपक पुलिस को दिखा तो उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दीपक घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। डीसीपी ने बताया कि घटना के राजफाश के लिए पांच टीमों को लगाया गया था। दीपक के घर वालों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव उनको सिपुर्द कर दिया जाएगा।

पहले भी कई बच्चियों को बना चुका है निशाना

पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि दीपक झांकियों में छोटी बच्चियों को ले जाता था। वहां भी कई बार अलग अलग बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया, लेकिन बदनामी के डर से शिकायत नहीं की थी। इसी के चलते दीपक को हिम्मत बढ़ गई थी और इस घटना को अंजाम दे दिया।

300 से ज्यादा खंगाले कैमरे

डीसीपी ने बताया कि दीपक को पकड़ने के लिए अलग टीम काम कर रही थी। इस दौरान 300 से ज्यादा सीसी कैमरों को खंगाला गया, तब जाकर आरोपित को चिन्हित किया गया था। आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now