Bengaluru Stampede: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने आरसीबी के मार्केटिंग प्रमुख निखिल सोसले को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। वो मुंबई भागने की कोशिश कर रहा था। निखिल से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बेंगलुरु में RCB की जीत के बाद हुई विक्ट्री परेड से पहले हुई भगदड़ में और अव्यवस्था में उनकी भूमिका कितनी गंभीर थी। इस घटना में 11 लोगों की जान चली गई थी और 33 घायल हुए थे।
साथ ही विक्ट्री सेलिब्रेशन के आयोजक डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के तीन कर्मचारियों किरण, सुमंत और सुनील मैथ्यू को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि भगदड़ के संबंध में FIR दर्ज की गई है। इसमें आरसीबी, इवेंट ऑर्गनाइजेशन कंपनी और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) को आरोपी बनाया गया है। केएससीए सचिव और कोषाध्यक्ष के फरार होने की खबर है।