---Advertisement---

गढ़वा:पति ने चलती ट्रेन से पत्नी को धक्का दे दिया था! कहा था ट्रेन से गिर मरी,पुलिस ने किया ऐसे सनसनी खेज खुलासा

On: June 14, 2025 11:56 AM
---Advertisement---

गढ़वा:लातेहार जिले के टोरी चतरा स्टेशन के पास जूही देवी नाम की एक महिला का शव बरामद हुआ था। इस मामले में महिला के पति महादेव ने अपने गृह जिले गढ़वा के धुरकी थाने में अपनी पत्नी की ट्रेन से गिरकर मौत बताते हुए मामला दर्ज करवाया था। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो अलग ही कहानी सामने आई। महिला की ट्रेन से अपने आप गिरकर नहीं, बल्कि पति के धक्का देने के कारण नीचे गिरी थी, और मौत हो गई थी। घटना कुछ दिन पूर्व की है।

पुलिस ने ऐसे किया खुलासा, पति ही बना था हैवान

हैवान पति ने पुलिस को क्या कहानी बताई और पुलिस ने कैसे इस पूरी साजिश का खुलासा कर दिया।

मामला लातेहार जिले के टोरी-चतरा स्टेशन के पास का है। यहां जूही देवी नाम की एक महिला का शव बरामद हुआ था। इस मामले में महिला के पति महादेव ने अपने गृह जिले गढ़वा के धुरकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस दौरान महादेव ने पुलिस को अपनी साजिश वाली बनाई हुई कहानी सुनाई थी। महादेव ने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी और वो ट्रेन से जा रहे थे, इस दौरान पत्नी जूही देवी की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। इसके बाद जीआरपी ने मामला दर्ज पुलिस को जांच के लिए सौंप दिया था। पुलिस जांच की तो पता चला कि जूही की मौत दुर्घटना में नहीं बल्कि पति के धक्का देने के कारण हुई थी।इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारी रणधीर सिंह ने बताया कि महादेव ने पत्नी की मौत की जो कहानी सुनाई थी, उसपर शक होने लगा था। जांच के दौरान महादेव से कड़ी पूछताछ की गई तो वो टूट गया। महादेव ने अपना गुनाह कबूल करते हुए पूरी साजिश की कहानी सुना दी। महादेव ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण उसने पत्नी की हत्या की। इस मामले में महादवे की पेशी के बाद कोर्ट ने आरोपी पति को जेल भेज दिया है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now