---Advertisement---

झारखंड: पुलिस की दो बड़ी रेड, करोड़ों के अंग्रेजी शराब, अफीम और ब्राउन शुगर जप्त, जीजा साली गिरफ्तार

On: June 14, 2025 5:40 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में पुलिस को मादक पदार्थों और अवैध अंग्रेजी शराब के खिलाफ छापामारी अभियान में बड़ी सफलता मिलने की खबर है। खबर है कि धनबाद जिले में बलियापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात गुलूडीह गांव में रेड मारी। बताया जा रहा है भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब झारखंड में खपाने की तैयारी थी। इसके पहले पुलिस ने अंग्रेजी शराब लदा एक कंटेनर को जब्त किया है.

जब्त कंटेनर में 1003 कार्टून (पेटी) अंग्रेजी शराब यानी कुल 12036 बोतल शामिल है. जब्त शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बतायी जाती है। जबकि शराब तस्कर फरार होने में सफल रहे।

बलियापुर-सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में यह छापामारी की गई है।धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापेमारी की।

सिटी एसपी ने बलियापुर थाना में प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि धंधे में संलिप्त लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लदा कंटेनर गुलुडीह गांव में घुसा है।सूचना मिलते ही एसपीडीओ सत्यम, इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद रावत, थाना प्रभारी आशीष भारती दलबल के साथ गुलूडीह पहुंचे और शराब की पेटिया लदी कंटेनर को जब्त कर थाना ले गये. पुलिस टीम के पहुंचते ही अवैध शराब तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गये.

पुलिस ने एक स्कूटी भी जब्त की है. कंटेनर को बस्ती में ले जाने के क्रम में बिजली तार से बचाने के लिए एक बांस भी जब्त किया है. इस संबंध में अज्ञात अवैध धंधेबाजों के विरुद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है. छापेमारी में सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार, अंचल इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत, बलियापुर थानेदार आशीष भारती सहित पुलिस बल शामिल थे.

वहीं दूसरी ओर चतरा जिले के पत्थलगड्डा और राजपुर थाना क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान अलग-अलग स्थानों पर मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने रेड डाली है। जिसमें 287 ग्राम ब्राउन शुगर तकरीबन 11.7 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है जिसकी कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा इस मामले में जीजा और साली को गिरफ्तार किया गया है उनके घर से 44 लाख 57 हजार 350 नकद बरामद किए गए हैं।

चतरा के एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी के मुख्य आरोपी रोशन डांगी को पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने राजपुर थाना क्षेत्र के बुधिगरा गांव में डांगी की रिश्तेदार रूबी देवी के घर पर छापा मारा और 287 ग्राम ब्राउन शुगर और 11.17 किलोग्राम अफीम बरामद की, जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि रूबी देवी के घर से 44 लाख 57 हजार 350 रुपये नकद भी एक बोरे में रखे मिले।

एसपी ने बताया कि 11 जून को की गई छापेमारी के दौरान डांगी फरार हो गया था। छापेमारी के दौरान एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से 3.82 किलोग्राम ब्राउन शुगर और 2.78 किलोग्राम अफीम बरामद की गई थी, जिसकी कीमत कुल 10 करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली स्थित उसके घर से 23.06 लाख रुपए नकद और अन्य सामान भी बरामद किया था।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now