---Advertisement---

संगठन सृजन बैठक में उठी बस्ती की समस्या,सुन जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे पहुचें मेडिकल बस्ती

On: June 26, 2025 5:05 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के तहत अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस का समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में आयोजित हुआ। समीक्षा बैठक के दौरान अजा विभाग के जिला कमिटी का समीक्षा की गई। 18 प्रखण्ड कमिटी के शेष बचे हुए कमिटी का गठन पुरा करने हेतू सक्रियता बढ़ाने के लिए कहा गया। बैठक में ही धातकीडीह मेडिकल बस्ती क्षेत्र में जनसमस्या के निदान हेतू पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे को अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के चेयरमैन लखिंदर करूवा के द्वारा मामला उठाए जाने पर बैठक के बीच में ही जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे बस्तीवासी के बीच मेडिकल बस्ती पहुँचें।

जहाँ बस्तीवासियों ने जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। बस्तीवासियों ने जिलाध्यक्ष श्री दुबे के समक्ष समस्याओं को रखते हुए कहा कि बस्ती के अंदर साफ-सफाई नही की जा रही है। गंदगी के कारण कभी भी मेडिकल बस्ती में महामारी फैल सकती है। ये गंभीर मामला है। इस विषय पर जिलाध्यक्ष ने जुस्को पदाधिकारी को मोबाइल फोन से कहा कि मेडिकल बस्ती में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। परिस्थिति चिंताजनक है। ये बस्ती टी एम एच के पीछे है, यदी महामारी फैलती है। तो टी एम एच के मरीजों को भारी नुकसान हो सकता है। इस लिए मेडिकल बस्ती का साफ-सफाई युद्ध स्तर पर कराया जाय, बिल्चिंग पाऊडर एवं दवा का छिड़काव नियमित रूप से जुस्को के तरफ से मानवता को देखते हुए की जाए।

मेडिकल बस्ती में ही तीन मंजिला फ्लैट में लोग रह रहें है। फ्लैट का मरम्मतिकरण कराया जाए, फ्लैट के दिवारों पर बड़े बड़े पेड उग गये है। जिन्हें साफ करना आवश्यक है। ये समस्याओं को जिलाध्यक्ष के समक्ष बस्तीवासियों ने रखा। जिला अध्यक्ष नें कहा कि बस्तीवासी आवेदन बना कर टाटा स्टील के उच्च अधिकारी को मांग पत्र सौंपकर उचित समाधान निकलने का आग्रह किया जाएगा। यदी समस्या का समाधान नही होता है। तो बडा आंदोलन की जाएगी। सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी रविवार को दोपहर 11:00 बजे से मेडिकल बस्तीवासियों का बड़ा बैठक जिलाध्यक्ष के साथ आयोजित होगा। जिसमें आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के चेयरमैन लखिंदर करुवा, मनोज करुवा महामंत्री गोविंदा मुखी, जिला सचिव रईस रिजवी छब्बन, एआईपीसी चेयरमैन अफसर इमाम, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद, महामंत्री रंजीत सिंह, सचिन कुमार सिंह एनएसयूआई अध्यक्ष, मो शब्बीर ऊर्फ लालबाबू , बोयार करुवा कदमा सोनारी अजा विभाग मण्डल अध्यक्ष, मुकेश मुखी, शशिकांत मुखी

विक्की मुखी, शशिकांत मुखी, अर्जुन मुखी, गणेश करुआ, अग्नि करुआ, गोरखा मुखी, पिंटू करुआ, छोटू मुखी, चिंडू मुखी, राजकुमार मुखी विश्वनाथ मुखी सहित बस्तीवासी शामिल हुए।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: पारस हॉस्पिटल ने किया करिश्मा, मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से जूझ रहे मरीज की बचाई जान

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन