---Advertisement---

गायत्री परिवार का रक्तदान शिविर 29 जून को

On: June 28, 2025 12:38 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: गायत्री परिवार नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ द्वारा शहर क़े कदमा, मानगो, भुइयाडीह, बाबुडीह, बारीडीह, बिरसानगर इत्यादि क्षेत्र में बिभिन्न सामाजिक संस्थाओं क़े सदस्यों क़े साथ बैठक कर दिनांक 29 जून को होने वाले 60 वें रक्तदान शिविर में भाग लेने हेतु आग्रह किया गया।

ज्ञात हो की गायत्री परिवार नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ एवं प्रज्ञा महिला मण्डल द्वारा 29 जून को ब्लड बैंक जमशेदपुर में प्रातः 9 00 बजे से संध्या 4 00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।आज बिभिन्न क्षेत्रों में भगवान जग्गरनाथ जी क़े निकलने वाले रथ यात्रा में भी गायत्री परिवार के कार्यकर्त्ता सम्मिलित हो कर रक्तदान महायज्ञ में अपनी आहुति देने क़े लिए युवा शक्ति का आवहान करेंगे। इस अवसर पर युवा शक्ति का आवहान है की आप अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा हेतु अपने कदम को आगे बढाएँ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now