घाटशिला:धातकीडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चे पहुंचे जमशेदपुर, लिटिल इप्टा और मेधावनी के बच्चों के साथ मिलकर देखा “सितारे जमीन पर”
सिनेमा ने बच्चों को सिखलाया विशेष बच्चों के प्रति संवेदनशीलता का पाठ डाउन सिंड्रोम से जूझ रहे बच्चों के बास्केट बॉल टीम की है अनोखी कहानी है “सितारे जमीन पर”, बच्चों के साथ ने कोच आमिर खान के जीवन को भी दिया सकारात्मक मोड, जो पहले बच्चों के लिए नहीं रखते से सही नजरिया
घाटशिला से आए बच्चों का जमशेदपुर भ्रमण करिश्मा शर्मा के सहयोग से हुआ आयोजित, जन्मदिन पर गांव के बच्चों के बांटी खुशियां
हूल दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों ने किया ट्राइबल कल्चर सेंटर का दौरा, संग्रहालय देख आदिवासी सभ्यता के समृद्ध विरासत से रूबरू हुए बच्चे
सुदूर गांवों में बड़े हो रहे बच्चों को आदिवासी सभ्यता और विभिन्न समुदायों की व्यापकता को समझने का अवसर कम ही मिल पाता है। आदिवासी सभ्यता के इतिहास को समझने बच्चे सोनारी स्थित ट्राइबल कल्चर सेंटर संग्रहालय पहुंचे। वहां बच्चे संताल, हो, उरांव, मुंडा व झारखंड में निवास कर रहे 32 जनजातियों के बारे में अवगत हुए, संग्रहालय में प्रदर्शित चीजों को देखकर बच्चों ने आदिवासी इतिहास, रहन सहन, पहनावा, भाषा, खान पान, कृषि यंत्र, आभूषण व अन्य पहलुओं को जाना। सेंटर में प्रदर्शित बिरसा मुंडा, पंडित रघुनाथ मुर्मू, लाको बोदरा, सिदो कान्हु व अन्य प्रतिमाएं देखकर भी बच्चे काफी उत्साहित हुए, सभी की कहानी भी बच्चों को सुनाई गई। घाटशिला के धातकीडीह गांव से आए बच्चों का जमशेदपुर भ्रमण जुबिली पार्क के दौरे के साथ सम्पन्न हुआ।
- Advertisement -