---Advertisement---

जमशेदपुर:मोहर्रम के मौके पर भालूबासा अखाड़ा नंबर 4 का निकला भव्य जुलूस, अतिथियों का पगड़ी से सम्मान

On: July 7, 2025 3:17 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:मोहर्रम के अवसर पर भालूबासा अखाड़ा नंबर–4 के कमेटी के तरफ से एक भव्य जुलूस निकाला गया।जिसमें क्षेत्र के और आसपास के कई लोग शामिल हुए ।


इस जुलूस में खिलाड़ियों द्वारा कर्तव्य दिखाया गया। साथ ही आम लोगों के लिए लंगर एवं सबील का आयोजन किया गया।


जिसको देखने बहुत सारे अतिथि आए थे। जिनको भालूबासा मोहर्रम कमेटी के और से पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसमें अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान साहब, पुलिस उपाधीक्षक श्री भोला प्रसाद सिंह जी, सीताराम डेरा थाना प्रभारी श्री निरंजन कुमार जी समाजसेवी विकास सिंह जी, जम्मू खड़ा के अध्यक्ष श्री बंटी सिंह जी, चंद्रशेखर मिश्रा जी, जसपाल सिंह जी, शंभू मुखी जी, मनु मंडल शामिल रहे।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहर्रम कमेटी के लाइसेंस मोहम्मद इल्यासरी, अंजुमन के सचिव मोहम्मद अरशद, रागिब खान जी मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शकील जी, उपाध्यक्ष मोहम्मद सरवर जी, सचिव मोहम्मद आसिफ, संयुक्त सचिव मोहम्मद शोएब कोषाध्यक्ष शाहिद खान, मोहम्मद अर्सलान, मोइनुद्दीन गद्दी, मोहम्मद अमजद एवं कई सारे लोगों ने मिल कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now