श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। थाना क्षेत्र के तुलसीदामर घाटी के पास 8 जुलाई को हुए भीषण सड़क हादसे में घायल अहीपुरवा गांव निवासी प्रेम चौबे के पुत्र आकाश चौबे उर्फ संजू (22 वर्ष) की रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल अन्य दो युवक अब भी अस्पताल में इलाजरत हैं।
जानकारी के अनुसार, तीन युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर भवनाथपुर की ओर से श्री बंशीधर नगर लौट रहे थे। इसी दौरान तुलसीदामर घाटी के पास बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। हादसे में आकाश चौबे, अभिषेक कुमार और विक्की कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने तीनों घायलों के बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। वहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर चिकित्सक ने बेहतर इजलार के लिए आकाश को रिम्स रांची, जबकि अन्य दो को पलामू रेफर किया गया।
गुरुवार देर शाम रिम्स में इलाज के दौरान आकाश ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की शाम जब शव गांव पहुंचा, तो पूरे अहीपुरवा में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
आकाश चौबे टेंपो चलाकर परिवार की आजीविका चलाता था और हाल ही में कमाने के लिए छत्तीसगढ़ भी गया था। उसके असमय निधन से परिवार पूरी तरह टूट चुका है। उसका अंतिम संस्कार धमनी पुल स्थित बाकी नदी के मुक्तिधाम में किया गया, जहां पिता प्रेम चौबे ने मुखाग्नि दी।
इस दुखद मौके पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे लोगों में सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह उर्फ सोनू, सतेंद्र तिवारी, प्रमोद चौबे, मंटू चौबे, मनोज चौबे, संतोष सिंह, अंकित सिंह, सूरज कुमार समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह उर्फ सोनू ने दुर्घटना में मृत युवक आकाश चौबे के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आकाश न सिर्फ परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था, बल्कि एक मेहनती और सरल स्वभाव का युवक भी था। उसका अचानक इस तरह से चले जाना परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। परिवार बेहद गरीब है। उन्होंने सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि संकट की इस घड़ी में उन्हें कुछ सहारा मिल सके।