---Advertisement---

जनसंख्या के अनुपात में सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी चाहिए : बीडी प्रसाद

On: July 12, 2025 2:07 PM
---Advertisement---

गढ़वा: शनिवार को ओबीसी एकता अधिकार मंच के तत्वधान में केन्द्रीय कार्यालय हरमू (रांची) में एक दिवसीय केन्द्रीय बैठक का आयोजन किया गया है।

उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य भर में मंच का विस्तार, जिला स्तरीय संयोजक कमिटी का गठन तथा सदस्यता अभियान, चलाकर पिछड़ावर्ग के लोगों को आर्थिक सामाजिक एवं राजनैतिक रूप से जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान की रूप रेखा तैयार करने हेतु आए हुए गणमान्य सदस्य से उपरोक्त बिन्दुओं पर परिचर्चा कर सुझाव प्राप्त किया गया तथा पिछड़ों के हक एवं अधिकार की लड़ाई को कैसे मजबूती से लड़ा जाए। साथ ही मंच को कैसे सुदृढ़ एवं सबल बनाया जाए के संबंध में विचार-विमर्श एवं सुझाव के अतिरिक्त क्षेत्रवार वर्तमान समस्याओं पर भी चर्चा की गई।

परिचर्चा उपरान्त कमिटी का गठन 3-4 माह में पूरा कर लिया जायेगा। यह निर्णय लिया गया कि ओबीसी एकता अधिकार मंच का केन्द्रीय कमिटी एवं जिला कमिटी का गठन उसे 4 माह में कर लिया जाएगा।

राज्य सरकार व केन्द्र सरकार जाति धारित जनगणना कराने का निर्णय लिया गया है वह स्वागतयोग्य है, परन्तु ओ०बी०सी० को जनसंख्या के अनुपात में शैक्षणिक, आर्थिक, राजनैतिक एवं नौकरी के क्षेत्र में हिस्सेदारी दे तथा ओ०बी०सी० महिलाओं को सभी क्षेत्रों में आरक्षण की व्यवस्था भी करें। जब तक जनसंख्या के अनुपात में राज्य एवं केन्द्र सरकार के द्वारा हिस्सेदारी नहीं मिलती है तब तक मंच जिला स्तर से केन्द्र स्तर तक आन्दोलन के माध्यम से अपनी हक का आवाज उठाता रहेगा।

बैठक में केन्द्रीय महीला अध्यक्ष शंकुतला जसवाल जी को बनाया गया, केन्द्रीय महासचिव श्रवण कुमार, विजय कुमार बी०पी० राउत, मुकेश ठाकुर, महिला मोर्चा अध्यक्षा शकुन्तला जयसवाल, संजू देवी, लक्ष्मी देवी, कमलेश आर्या, गोरखनाथ चौधरी, अरूण गुप्ता, लाल बाइ पटेल, विजय कुमार चन्द्रवंशी, सुवेदार योगेन्द्र प्रसाद, बिरेन्द्र प्रसाद प्रदीप प्रसाद, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now