लोहरदगा के कुडू में 7.750 किलो गांजा बरामद, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
लोहरदगा: लोहरदगा जिले के कुडू थाना पुलिस ने एक मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे और एक व्यक्ति के घर से कुल 7.750 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में कुडू थाना क्षेत्र के लापुर निवासी स्वर्गीय नबी मियां के पुत्र खुर्शीद और कुडू बाजार टांड निवासी ब्रजकिशोर प्रसाद साहू का पुत्र सुजीत कुमार शामिल है। इनके पास से पुलिस ने कुल 7.750 किलोग्राम गांजा, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, नगद 1350 रुपये बरामद किया है। बरामद गांजा और गिरफ्तार अपराधियों के बारे में एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने कुडू थाना में जानकारी दी है।
- Advertisement -