---Advertisement---

रांची: घर से भागे 13 वर्षीय बालक को RPF ने किया बरामद

On: July 14, 2025 1:06 PM
---Advertisement---

रांची: कमांडेंट श्री पवन कुमार के निर्देशानुसार, रांची मंडल में रेलवे सुरक्षा बल सतर्कता की स्थिति में कार्यरत है। इसी क्रम में ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के अंतर्गत रांची रेलवे स्टेशन पर 14.07.25, ड्यूटी के दौरान आरपीएफ कर्मियों ने एक नाबालिग बच्चे को सुरक्षित बचाया। ड्यूटी के दौरान प्लेटफॉर्म पर एक नाबालिग बालक को बिना किसी उद्देश्य के भटकते हुए देखा गया। पूछताछ करने पर उसकी पहचान रंजन कुमार सिंह, उम्र 13 वर्ष, पिता श्री विजेंद्र कुमार, निवासी मसोना, थाना-संजौली, जिला रोहतास, बिहार के रूप में हुई। बच्चे ने बताया कि वह बिना बताए घर से भाग आया है और अब वापस जाने में असमर्थ है। आरपीएफ टीम द्वारा बच्चे को रांची आरपीएफ पोस्ट लाया गया। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात बच्चे को चाइल्ड लाइन, रांची को सकुशल सुपुर्द किया गया, जिससे उसकी आगे देखभाल और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now