---Advertisement---

गढ़वा: सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

On: July 18, 2025 1:21 PM
---Advertisement---

गढ़वा: सशक्त पंचायत नेत्री अभियान अंतर्गत निर्वाचित महिला मुखियाओं को सशक्त और दक्ष नेतृत्वकर्ता के रूप में तैयार करने के उद्देश्य से उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त श्री दिनेश कुमार यादव, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री प्रमेश कुशवाहा, जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, सम्मानित प्रखंड प्रमुख एवं मुखियागण के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गढ़वा जिले की सभी निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों को नेतृत्व क्षमता, सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित करना था ताकि वे पंचायत स्तर पर निर्णय प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभा सकें।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पंचायत राज निदेशालय, झारखंड द्वारा रिवेम्प्ड आरजीसीए योजना अंतर्गत सभी महिला निर्वाचित प्रतिनिधियों को ‘‘सशक्त पंचायत- नेत्री अभियान के विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है,साथ ही सभी निर्वाचित महिला मुखियाओं को 24 जुलाई से गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों को तिथि वार पलामू में प्रशिक्षण दिया जाना है जिसका उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी है। उन्होंने कहा कि सशक्त महिला का सशक्त और प्रगतिशील समाज के निर्माण में सराहनीय योगदान है।

उन्होंने कहा कि महिला निर्वाचित प्रतिनिधियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आत्मविश्वासपूर्वक भाग लेने और अपने तथा अपने समुदाय से जुड़े मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से उठाने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना है। जब तक महिलाएं सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व नहीं निभाती, तब तक सच्चे मायनों में सशक्तिकरण संभव नहीं है। सशक्त महिला पंचायत नेतृत्व अभियान का उद्देश्य स्थानीय स्वशासन में महिला नेताओं को सशक्त करना और उनके नेतृत्व को नई ऊंचाई देना है। इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, जल और स्वच्छता जैसे प्राथमिक विषयों को प्राथमिकता देकर स्थानीय शासन की गुणवत्ता और समावेशिता को बेहतर बनाना है। उपायुक्त के द्वारा जिले में चलाए जा रहे योजनाओं के प्रचार- प्रसार को लेकर उपस्थित मुखिया गण के समक्ष महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री कुशवाहा ने कहा कि विगत वर्षों में सामाजिक एवं राजनीतिक दोनों घटकों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग में जो भी फंड आते हैं उसे कैसे धरातल पर उतरना है, समाज के सभी लोगों को उसका लाभ कैसे मिले, रेवेन्यू का निर्माण कैसे हो इसकी कार्य योजना तैयार करें एवं पलामू में आयोजित ट्रेनिंग में इसके बारे में अवश्य जानकारी प्राप्त करें।

कार्यशाला में जिला प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही। उपस्थित प्रतिनिधियों ने विषयों को गहनता से समझा और उन्हें अपने पंचायत क्षेत्र में लागू करने के लिए प्रेरित हुए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now