लातेहार: गारू थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण और बिक्री के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस गश्ती के दौरान सरयू बाजार के पास लगभग 20 किलो जावा महुआ को जब्त कर मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, इस अभियान में गारू थाना के सहायक अवर निरीक्षक मिश्रा मांझी और सरयू टीओपी के सहायक अवर निरीक्षक राजेश मुर्मू के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम शामिल थी। दल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब निर्माण के लिए रखे गए जावा महुआ को नष्ट किया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण पर प्रभावी रोक लगाने में मदद मिल रही है।
इस संबंध में गारू थाना प्रभारी पारस मणि ने बताया कि “अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी स्थिति में गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”