---Advertisement---

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने पहाड़ी मंदिर में 10 सोलर लाइट का किया उद्घाटन, बाबा को अर्पित की पूजा और किया वृक्षारोपण

On: August 2, 2025 11:15 PM
---Advertisement---

रांची: पहाड़ी मंदिर में आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के सौजन्य से 10 सोलर लाइट लगाया गया। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने आज इसका विधिवत उद्घाटन किया एवं बाबा की पूजा अर्चना कर पहाड़ी बाबा पर वृक्षारोपण भी किया गया। श्री सेठ ने कहा पहाड़ी बाबा हम सबों के गार्जियन हैं और पहाड़ी मंदिर का समुचित विकास हर संभव किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने पहाड़ी बाबा से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीर्घायु रखने एवं विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

इस अवसर पर राज्यसभा के सांसद अजय मारू, संजय जयसवाल, रविंद्र सिंह, संजीव साहू सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now