---Advertisement---

टेल्को:तीन मंदिरों में चोरी,मचा हड़कंप, सीसीटीवी में कैद,भाजपाई अंकित आनंद की शिकायत पर पुलिस एक्शन में

On: August 9, 2025 2:24 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत खड़ंगाझार में तीन मंदिरों में चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया है।चोरों ने हनुमान मंदिर, जटाधारी शिव मंदिर और श्री वीवीएस मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।

बताया जा रहा है कि चोरों ने मंदिर में से चांदी की मुकुट नकदी और अन्य सामानों की चोरी की है।

इधर इस संदर्भ में अंकित आनंद ने टेल्को पुलिस को सूचित किया है।

https://x.com/Ankitsatyagrahi/status/1953990436181459206?t=HbBcAC0nHVbYuNQwC3n5WQ&s=19

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई है। सीसीटीवी में चोर रड लेकर अंदर घुसते हुए दिख रहा है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now