---Advertisement---

परसुडीह: कीताडीह रवि यादव पर गोली चालन मामले में तीन पुलिस के हत्थे चढ़े, बाकी की तलाश जारी

On: August 11, 2025 2:40 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में युवक रवि यादव पर गोली चलाने के मामले का उद्भभेदन करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी बाकी की तलाश में ताबड़तोड़ छापामारी जारी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से काले रंग की स्कूटी एक मोबाइल फोन जप्त किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में बागबेड़ा गुदड़ी मार्केट निवासी समीर कुमार सिंह उर्फ पांडू (19), कीताडीह निवासी संजय वर्मा (21) और विवेक साह (19) शामिल हैं।जिन्हे जेल भेज दिया है।

सोमवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए कहा कि यह फायरिंग पुराने विवाद का नतीजा है। कुछ माह पहले घायल रवि यादव और निहाल तिवारी के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें समझौता हो गया था। लेकिन समझौते के बाद भी निहाल तिवारी अपने साथियों के साथ मिलकर रवि यादव की हत्या की योजना बना रहा था।

पुलिस के अनुसार, 5 अगस्त को निहाल तिवारी और पांडू स्कूटी से कीताडीह ग्वालापट्टी नाला के पास पहुंचे, जहां रवि यादव ने समीर से बहस शुरू कर दी। इसी दौरान निहाल ने अपने बैग से पिस्तौल और कट्टा निकालकर छह राउंड फायरिंग की, जिसमें रवि यादव घायल हो गया।

इस मामले में पुलिस ने चार राज्यों में छापेमारी कर सबूत जुटाए। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी निहाल तिवारी समेत अन्य की तलाश जारी है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर सीसीएल मुख्यालय में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

पलामू: जिम पार्टनरशिप विवाद ने लिया हिंसक रूप, बीजेपी–JKLM नेताओं में भिड़ंत, पुलिस पर भी हमला; 5 गिरफ्तार

उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए ब्लड शुगर लेवल, जानें कब हो जाती है डायबिटीज की समस्या

Delhi Blast: अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर से आतंकी साजिश में इस्तेमाल चौथी कार बरामद, मौके पर पहुंचा बम स्क्वॉड