ख़बर को शेयर करें।

अजीत कुमार रंजन

जतपुरा (बिशुनपुरा): बिशुनपुरा प्रखण्ड मुख्यालय के सरांग पंचायत अंतर्गत जतपुरा वार्ड नंबर 2 में केआर जनरल स्टोर व ग्राहक सेवा केंद्र(सीएससी) का उद्घाटन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। दुकान का शुभ शुरुआत सरांग पंचायत के मुखिया ब्यूटी सिंह द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलित तथा फीता काटकर किया गया तथा मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह ने नारियल फोड़कर सीएससी केंद्र का औपचारिक उद्घाटन किया।

मुखिया ब्यूटी सिंह ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि सरांग पंचायत प्रखंड मुख्यालय बिशुनपुरा से लगभग 7 किलोमीटर दूर है। अब तक ग्रामीणों को छोटी-छोटी जरूरतों और बैंकिंग कार्यों के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, लेकिन इस दुकान और ग्राहक सेवा केंद्र के खुल जाने से लोगों को अपने ही गांव में समुचित सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि यह केंद्र ग्रामीणों के समय और मेहनत की बचत करेगा और यह सुविधा जनकल्याण में एक बड़ा कदम साबित होगी।

ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सिद्धेश्वर राम ने बताया कि यहां सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य किए जाएंगे। लोगों को बैंक खाते में पैसा जमा करने, निकालने, आधार से जुड़ी सेवाएं, बिल भुगतान, सरकारी योजनाओं के आवेदन और प्रिंटिंग जैसी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। साथ ही केआर जेनरल स्टोर में ग्रामीणों को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं भी उचित दाम पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया ब्यूटी सिंह, मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, उप मुखिया अखिलेश सिंह, वार्ड सदस्य विजय प्रजापति, सतेंद्र यादव, वार्ड प्रतिनिधि अनिल पासवान, सीएससी संचालन से जुड़े छोटू पाल, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष यादव, रामाश्रय राम, नागवंत राम, डीलर दिनेश राम सहित अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

मौके पर ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अब उन्हें बैंकिंग और डिजिटल सेवाओं के लिए दूर प्रखंड मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। यह पहल रोजगार के अवसर बढ़ाने के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी।