ख़बर को शेयर करें।

नई दिल्ली: दिल्ली के हौज काजी इलाके से एक ऐसी शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। यहां 39 वर्षीय एक शख्स को अपनी ही मां के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

सऊदी अरब यात्रा से लौटने के बाद बढ़ा विवाद

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला अपने 72 वर्षीय पति और 25 वर्षीय बेटी के साथ 25 जुलाई को सऊदी अरब तीर्थयात्रा पर गई थीं। इस दौरान उनका बेटा लगातार पिता को फोन कर मां पर चरित्रहीनता का आरोप लगाता रहा और उन पर दबाव बनाता रहा कि वे तुरंत दिल्ली लौटकर मां से तलाक ले लें।

परिवार 1 अगस्त को दिल्ली लौटा। उसी दिन आरोपी बेटे ने मां के साथ मारपीट की और अगले दिन फिर हमला करने की कोशिश की। भयभीत होकर महिला कुछ दिन के लिए अपनी बड़ी बेटी के ससुराल चली गईं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।

हथियार से धमकाकर दिया अंजाम

11 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे महिला जब घर लौटीं तो आरोपी बेटे ने उनसे अकेले में बात करने की जिद की। कमरे में ले जाकर उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और चाकू व कैंची से धमकाते हुए रेप किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि डर और शर्म की वजह से उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताई।

लेकिन हैवानियत यहीं नहीं रुकी। 14 अगस्त की सुबह करीब 3:30 बजे आरोपी ने फिर वही घिनौना काम किया। इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपनी 25 वर्षीय बेटी के साथ हौज काजी थाने जाकर पूरी आपबीती सुनाई।

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने महिला की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ग्रेजुएट है लेकिन फिलहाल बेरोजगार है। वहीं पीड़िता अशिक्षित गृहिणी हैं और उनके पति सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हैं।

इलाके में सनसनी

इस शर्मनाक वारदात की जानकारी सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। पड़ोसी और स्थानीय लोग घटना को लेकर स्तब्ध हैं और परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि समाज में परिवार के भीतर महिलाओं की सुरक्षा कितनी बड़ी चुनौती बनती जा रही है।