---Advertisement---

संसद भवन की सुरक्षा में फिर सेंधमारी, दीवार फांदकर घुसा शख्स; सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

On: August 22, 2025 10:54 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: देश की सबसे सुरक्षित इमारतों में शुमार संसद भवन की सुरक्षा में एक बार फिर सेंधमारी की कोशिश की गई है। शुक्रवार को एक अज्ञात शख्स अचानक संसद भवन परिसर में कूद गया। शख्स, रेलभवन की तरफ से दीवार कूद कर नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया था। सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया और उसे हिरासत में ले लिया गया है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आरोपी न तो पास लेकर आया था और न ही किसी अधिकृत रास्ते से संसद भवन के भीतर प्रवेश किया। वह अचानक परिसर की ओर भागा और कूदकर अंदर जाने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता के चलते कोई बड़ी घटना होने से टल गई।

फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसकी पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि वह व्यक्ति संसद भवन परिसर तक कैसे पहुंचा और उसकी मंशा क्या थी।

संसद भवन की सुरक्षा में यह घटना कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरियों पर सवाल उठ चुके हैं। खासकर दिसंबर 2023 में संसद भवन के अंदर घुसकर दो लोगों द्वारा स्मोक कैनिस्टर फोड़ने की घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को कटघरे में खड़ा कर दिया था।

घटना के बाद संसद भवन परिसर और आसपास सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस और संसद सुरक्षा दल ने मिलकर आरोपी से जुड़े हर पहलू की जांच शुरू कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now