रांची: नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 तस्कर गिरफ्तार

On: August 24, 2025 8:30 AM

---Advertisement---
Ranchi: रांची पुलिस ने राजधानी के अनगड़ा थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राजाडेरा गांव स्थित एक मकान और पिठोरिया इलाके में छापेमारी कर लाखों रुपये की नकली विदेशी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, उनमें सूरज कुमार ठाकुर (ठाकुरगांव), शिवम कुमार (पिठोरिया), लखन साहू (डाहेटोली, पिठोरिया), पवन कुमार महतो (अनगड़ा) और संतोष कुमार (अनगड़ा) शामिल हैं।
बरामदगी
छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की सामग्री जब्त की। इसमें शामिल हैं—
350 से अधिक बोतल नकली विदेशी शराब
25 लीटर स्प्रिट
सेल कैंटिन लिखा हुआ एक मुहर
स्टांप पैड और कई कंपनियों के स्टिकर
झारखंड सरकार के लोगो वाले रोल रैपर
1886 खाली कांच की बोतलें
एल्युमिनियम की बोतल में रखा केमिकल
अन्य शराब बनाने का सामान
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि अनगड़ा के राजाडेरा गांव में अवैध शराब फैक्ट्री चलने की सूचना मिली थी। इसके बाद सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर शुक्रवार को छापेमारी की गई। गिरफ्तार आरोपी संतोष की निशानदेही पर पिठोरिया में भी छापेमारी की गई, जहां से और भी नकली शराब व सामग्री बरामद की गई।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह पिछले कई वर्षों से नकली शराब बनाने और सप्लाई करने का काम कर रहा है। पूछताछ में मास्टरमाइंड संतोष कुमार साहू ने बताया कि वह वर्ष 2018 से इस अवैध कारोबार में शामिल है। ठाकुरगांव उत्पाद विभाग ने उसे दो बार जेल भी भेजा था और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
गिरोह का नेटवर्क बिहार तक फैला हुआ है, जहां शराब की कीमत अधिक मिलने के कारण बड़ी मात्रा में सप्लाई की जाती थी। पुलिस को फरार तस्करों के बारे में भी जानकारी मिली है, जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
ग्रामीण एसपी ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और नकली शराब कारोबार में शामिल सभी लोगों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।