---Advertisement---

पहली बार लोन लेने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, बिना CIBIL स्कोर के भी मिलेगा कर्ज; ये है नियम

On: August 25, 2025 10:37 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: अगर आप पहली बार लोन लेने जा रहे हैं और आपके पास अभी तक CIBIL स्कोर नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि बैंक और वित्तीय संस्थान केवल क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score) ना होने की वजह से किसी भी ग्राहक का लोन आवेदन खारिज नहीं कर सकते।

लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों और क्रेडिट संस्थानों को निर्देश जारी किए हैं कि पहली बार लोन लेने वालों (New-to-Credit Customers) के आवेदन केवल इसलिए अस्वीकार करना गलत है क्योंकि उनके पास पहले से कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है।

क्या है CIBIL स्कोर?

CIBIL स्कोर एक तीन अंकों की संख्या है (300 से 900 के बीच), जो किसी व्यक्ति की क्रेडिट योग्यता को दर्शाती है।

यह स्कोर व्यक्ति के पुराने लोन, क्रेडिट कार्ड भुगतान और कर्ज चुकाने की आदतों के आधार पर तय होता है।

यह स्कोर क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड – CIBIL द्वारा जारी किया जाता है और बैंक लोन एलिजिबिलिटी जांचने में इसका उपयोग करते हैं।

सरकार का पक्ष

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि RBI ने लोन लेने वालों के लिए कोई न्यूनतम क्रेडिट स्कोर अनिवार्य नहीं किया है। बैंक और वित्तीय संस्थान अपने-अपने बोर्ड द्वारा अनुमोदित नीतियों और RBI के नियमों के आधार पर लोन देते हैं। हालांकि, लोन स्वीकृति से पहले बैंकों को उधारकर्ता की भुगतान क्षमता, कर्ज चुकाने की आदतें और डिफॉल्ट के जोखिम की पूरी जांच करनी होगी।

क्रेडिट रिपोर्ट से जुड़े अहम प्रावधान

क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनियां (CICs) क्रेडिट रिपोर्ट देने के लिए अधिकतम 100 रुपये तक शुल्क ले सकती हैं। RBI के 2016 के नियमों के अनुसार, हर व्यक्ति को साल में एक बार मुफ्त में अपनी क्रेडिट रिपोर्ट इलेक्ट्रॉनिक रूप में मिल सकती है।

क्यों है यह राहत महत्वपूर्ण?

पहली बार लोन लेने वाले युवाओं, नौकरीपेशा लोगों और छोटे उद्यमियों के लिए यह राहत बड़ी खुशखबरी है। अक्सर बिना CIBIL स्कोर वाले ग्राहकों को बैंक लोन देने में हिचकिचाते हैं, लेकिन अब RBI के निर्देशों के बाद ऐसे आवेदकों को केवल इस आधार पर वंचित नहीं किया जा सकेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now